BANSWARA // शादी के 3 माह बाद मिला युवक का शव, बाइक पुल पर मिली थी

बांसवाड़ा में अरथूना थाने क्षेत्र का मामला सामने आया है। पंकेश केशरपुरा का शव ससुराल से एक डेड किलोमीटर पर माही नदी में मिला। आपको बता दे जिसके बाद सूचना पर अरथूना थाना अधिकारी प्रकाश चन्द्र व चीतरी थाना अधिकारी परमेश्वर पाटीदार दोनों अपनी टीम लेकर माहीं नदी पहुंच कर परीजनो को बुलवाकर शव को बहार निकाला।

जिसके बाद बातचीत करने के बाद पता चला की पंकेश दो दिन से अपनी बाईक लेकर घर से बिना बताये निकला था। पंकेश कि बाइक को गस्त के दोरान माही के गलियाकोट पूल से अरथूना पुलिस को मिली थी। वही बता दे की पकेश कि शादी 3 माह पहले ही कुशलकोट गांव में करी थी। जहा अब शव को पोस्टमार्टम के लिए लेजाया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा अरथूना से अब्दुल कमाल कि रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // ऐतिहासिक किला खण्डार तिरंगा यात्रा के रंग में रंगा