BARAN// रारोती का उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ जर्जर शासन एवं प्रशासन का नहीं कोई ध्यान

BARAN

BARAN// रारोती का उच्च प्राथमिक विद्यालय हुआ जर्जर शासन एवं प्रशासन का नहीं कोई ध्यान

BARAN
BARAN

बारां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत संबलपुर के रारोती के उच्च प्राथमिक विद्यालय की हालत बहुत जर्जर स्थिति में हैं ग्रामीण समाज सेवी शिवराज मीणा ने बताया कि हमारे में राजस्थान में सरकारी विद्यालयों की हालत बहुत दयनीय है इसी का उदाहरण हमारे गांव का विद्यालय है जिसके से ज्यादा आधे कमरे तो ढह चुके हैं आधा बरामदा भी ढह चुका है लेकिन फिर भी शिक्षा विभाग शासन एवं प्रशासन के जूं तक नहीं रेंग रही हैं

BARAN
BARAN

इनका कहना है हम कई बार इसको लेकर शिक्षा विभाग से लेकर शिक्षा मंत्री तक को अवगत करा चुके हैं। लेकिन फिर भी विद्यालय की हालत जस की तस है विद्यालय इतना जर्जर है की पढ़ने वाले बच्चों के साथ कोई भी घटना घट सकती हैं क्या फिर प्रशासन हेर संभालेगा आये दिन विद्यालय के कमरों से पत्थर छत पटिया टूट कर गिरती रह रहती हैं छात्रों का भविष्य विद्यालय के कारण खतरे में है ग्रामीणों की मांग हैं की जल्द से जल्द हमारे गाँव के विद्यालय का पुनर्निर्माण सरकार कराया जाए नहीं तो हम अनिश्चित कालीन धरने प्रदर्शन को आतुर हैं।

ग्रामीण नाम शिवराज मीणा राजेन्द्र मीणा चिन्टू चेतन रोहित मीणा मुकुट सोभागमल सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्या का विरोध जताया और शिक्षा मंत्री से मांग की इस समस्या का समाधान शीघ्र करे सरकार नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए उतरेंगे।

बारां से राजेश कुमार मंगल की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

RAJSAMAND// नाथद्वारा के धायला छापर में विवाहिता ने प्राथमिक विद्यालय में फंदा लगाकर की आत्महत्या।

ALWAR // इब्तिदा संस्था के संघर्ष महिला मंच की ओर जागरूकता रैली का आयोजन।

TONK// सरकार व पीएचक्यू की मंशानुसार क्राइम कंट्रोल पर रहेगा फोकस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *