BOLLYWOOD // Saiyaara ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

BOLLYWOOD

BOLLYWOOD // नवोदित सितारों की फिल्म Saiyaara की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग, पहले दिन कमाए ₹19.6 करोड़

Saiyaara Movie
Saiyaara Movie

Saiyaara का बॉक्स ऑफिस धमाका: डेब्यू फिल्म ने रचा इतिहास

BOLLYWOOD – अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म Saiyaara ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने 19 जुलाई को लगभग ₹19.6 करोड़ की कमाई करते हुए सबको चौंका दिया। ये आंकड़ा Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार है और इसे अब तक की 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक माना जा रहा है।

इतना ही नहीं, यह कमाई कई दिग्गज सितारों की फिल्मों से भी ज्यादा है। जैसे कि आमिर खान की सितारे ज़मीन पर ने पहले दिन ₹10.7 करोड़ और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने ₹12.25 करोड़ कमाए थे, जबकि Saiyaara ने नए कलाकारों के साथ ही यह रिकॉर्ड बनाया है।

Saiyaara Movie
Saiyaara Movie

44.33% ऑक्यूपेंसी और पुराना रिकॉर्ड टूटा

फिल्म ने शुक्रवार को 44.33% की थिएटर ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से बेहद शानदार मानी जा रही है। Saiyaara ने नवोदित कलाकारों के साथ किसी हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2018 में रिलीज़ हुई धड़क के नाम था, जिसने पहले दिन ₹8.76 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म का निर्माण YRF के CEO अक्षय विधानी ने किया है और इसका संगीत व टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। समीक्षकों की राय भी सकारात्मक रही है। हिंदुस्तान टाइम्स ने इसे “एक ईमानदार और भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली फिल्म” बताया है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

न्यूज़ डेस्क से तुषार शर्मा की रिपोर्ट

JAIPUR // एसआई पेपर लीक केस में पूर्व RPSC सदस्य के ड्राइवर का बेटा गिरफ्तार

BARAN // कवाई में ABVP का प्रतिभा सम्मान व नगर सम्मेलन सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *