BARAN // कवाई कस्बे में खाली भूखंड बने बीमारियों का घर, गंदगी से बिगड़ी सौंदर्यता, डेंगू-मलेरिया का बढ़ा खतरा

खाली भूखंडों में भरा कचरा कवाई कस्बे की सुंदरता को बदनुमा और बदरंग कर रहे हैं। इन भूखंडों में जमी यह गंदगी न केवल कस्बे के सौंदर्य को बिगाड़ रही है, बल्कि मच्छर जनित बीमारियों को भी खुलेआम आमंत्रण दे रही है।

इन दूषित भूखंडों के पास से गुजरने वाले लोगों को नाक और मुँह बंद करके निकलना पड़ता है। जो इसकी गंभीर स्थिति को दर्शाता है। यह स्थिति डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण बन रही है। जिससे स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य खतरे में है।
यह केवल एक सौंदर्य संबंधी समस्या नहीं। बल्कि एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती भी है। अब ज़रूरत है कि पंचायत ऐसे भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर इन सभी खाली भूखंडों से कचरा और जमे हुआ गंदे पानी का निस्तारण किया जाए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बारा से राजेश कुमार की रिपोर्ट