Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन

rajasthan

Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन; सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

rajasthan
rajasthan

सलूंबर विधानसभा सीट पर बीएपी प्रत्याशी के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां बीजेपी ने पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी, कांग्रेस ने रेशमा मीणा और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने जितेश कटारा को मैदान में उतारा है. उपचुनाव के लिए शुक्रवार, 13 नवंबर को वोटिंग शुरू होते ही एक पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वायरल हो गया. जिसमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और बीएपी नेता राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) की ओर से कांग्रेस को समर्थन देने का दावा किया गया.

rajathan
rajathan

पोस्टर में राजकुमार रोत की फोटो के साथ दावा किया गया है, “सलूम्बर सीट पर बाप सुप्रीमों राजकुमार रोत ने कांग्रेस को समर्थन दिया. भारत आदिवासी पार्टी के सुप्रीमो और सांसद राजकुमार रोत ने आज शाम लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से बात कर सलूम्बर में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा को समर्थन देने की बात कही. राहुल गांधी ने भी सांसद राजकुमार का चौरासी सीट पर समर्थन किया. अब सलूंबर विधानसभा में बाप पार्टी के समर्थन के बाद कांग्रेस की जीत निश्चित दिख रही है.”

इस पोस्टर सामने आने के बाद खलबली मच गई. सांसद रोत ने खुद इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसका जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के लोगों द्वारा इस तरह की झूटी भ्रामक खबर फैलाकर सलूम्बर की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। सलूम्बर की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप अपना अमूल्य मत BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को हॉकी-स्टीक के चुनाव चिन्ह पर देकर दोनों पार्टियों को मुँह तोड़ जवाब देंवे।

सलूंबर सीट भाजपा पिछले तीन बार से जीतती रही है. इस बार यहां से विधायक रहे अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा मैदान में हैं. टिकट के ऐलान के बाद नरेंद्र मीणा ने बगावती सुर अपनाए थे. लेकिन सीएम भजनलाल शर्मा से बातचीत के बाद वे शांता देवी के लिए प्रचार में जुट गए. वहीं, कांग्रेस के कद्दावर नेता रघुवीर मीणा भी नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद पूर्व मंत्री अशोक चांदना खुद उन्हें मनाने पहुंचे. पार्टी नेताओं ने कहा कि रघुवीर मीणा पार्टी प्रत्याशी रेशमा मीणा के साथ खड़े हैं.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan// खींवसर में हारे तो सिर और मूंछें मुंडवा लूंगा; बयान पर बीजेपी प्रत्याशी डांगा बोले-मैंने नहीं सुना

Rajasthan; निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़:समरावता और बिसलपुर में हुआ मतदान का बहिष्कार

Rajasthan//राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जारी है मतदान

Dausa; किरोड़ी मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर; 2.46 लाख वोटर्स करेंगे फैसला

Rajasthan; रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी ; कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान ने डाला वोट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *