CHITTORGARH // मंगलवाड़ पुलिस ने पकड़ा 14.96 किलो डोडाचूरा के साथ आरोपी, दिल्ली का निवासी

चित्तौड़गढ़ में 13 जुलाई को पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिल्ली निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 14 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत ASP सरितासिंह के निर्देशन व DSP बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. मय जाप्ता हैड कानि. ईश्वर सिंह, कानि. राकेश कुमार, सुनिल कुमार, प्रेमाराम व भैरू लाल के साथ सर्कल गश्त करता हुआ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
निकुम्भ मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड, आपणी भोजनालय के सामने, सरहद लख्मीपुरा पहुंचे। जहां एक व्यक्ति हाथ में ट्राली बैग लटकाये खडा हुआ मिला। जो पुलिस जाप्ता व सरकारी बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकडकर संदिग्ध होने पर बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जेशुदा ट्राली बैग से 14 किलो 960 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी गुलशन कुमार पुत्र कंवरपाल सिंह नाई उम्र 44 साल निवासी सी 4. गली नम्बर 01 मोहनपुरी मौजपुर पुलिस थाना भजनपुरा उतर पूर्वी दिल्ली को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
JAIPUR // जयपुर के विधाधर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
BHARATPUR // गढ़ीबाजना में अवैध हथियार के साथ वांछित अपराधी गिरफ्तार