BIKANER // बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया राज्य स्तरीय युवा अभियान का शुभारंभ

बीकानेर में 11 जुलाई को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जनसंपर्क अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ और निर्विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘राज्य स्तरीय युवा संपर्क अभियान’ के पोस्टर का विमोचन किया। प्रसार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर आचार्य ने बताया कि प्रसार द्वारा निर्विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों में युवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसमें रोजगार, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरएसएलडीसी सहित विभिन्न विभागों की भागीदारी रहेगी। निर्विकल्प फाउंडेशन के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि युवा संकल्प अभियान के दौरान योजनाओं के प्रचार-प्रचार के साथ स्किल डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग, ऑन स्पॉट प्लेसमेंट, वित्तीय साक्षरता और निवेश की जानकारी भी दी जाएगी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, चंपालाल गेदर, अशोक बोबरवाल और पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
JAIPUR // मालवीय नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार