BIKANER // हजारों लोगों के लिए बड़ी राहत लाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
BIKANER – पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन के वर्षों से लंबित कार्य सम्पादित हुए। जिले में इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 3 हजार 15, पत्थरगढ़ी के 45, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करने के 67 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी गई।

BIKANER – वहीं स्वतः नामांतरण से शेष रहे 1 हजार 704, राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा (2) से शेष 112 तथा उक्त के अतिरिक्त शेष रहे सभी में से 2 हजार 725 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार रास्ते से जुड़े 808, आपसी सहमति से विभाजन के 1109 तथा बजट घोषणा में भूमि आवंटन के 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 हजार 820 चयनित बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया गया। योजना के द्वितीय चरण के लिए 1 हजार 715 परिवारों का सर्वे किया गया। वहीं 364 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया। वहीं हरियालो राजस्थान के तहत मनरेगा के तहत पौधारोपण के लिए 34 हजार 188 गड्डे तैयार करवाए गए हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा इस दौरान 1 लाख 18 हजार 534 पौधे लगाए गए। इसी प्रकार 632 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड जारी तथा 444 का वितरण किया गया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 2 हजार 969 लंबित आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस योजना में 18 हजार 771 नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग व 21 हजार 520 पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा मृदा के 6 हजार 622 नमूने संग्रहित किए गए। पांच हजार 13 कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस दौरान 5 हजार 692 पेंशनर्स का सत्यापन कर पेंशन चालू की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 128 नए जल कनेक्शन तथा 28 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। 363 जलाशयों की साफ-सफाई की गई। विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 392 कार्यों का आकस्मिक सत्यापन किया गया। 1 हजार 170 स्थानों पर लीकेज मरम्मत तथा अंतिम छोर तक जल दवाब की समस्या के समाधान से जुड़े 576 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित 135 प्रकरणों की सुनवाई और 115 का निस्तारण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमजेएवाई योजनान्तर्गत 3 हजार 689 लाभान्वितों की ईकेवाईसी व 5 हजार 402 को कार्ड वितरित किए गए। पीएमवीवीवाई योजनान्तर्गत 1 हजार 521 पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया। टीबी रोग की पहचान के लिए 24 हजार 787 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की व 411 रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही 2 हजार 796 गर्भवती महिलाओं की आरसीएच-एएनसी की जांच व 2 हजार 814 बच्चों का आरसीएच टीकाकरण किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट
CHURU// राजस्थान में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, 2 लोगों की हुई मौत