DUNGARPUR // कलक्टर ने किया शिविरों का औचक निरीक्षण

DUNGARPUR

DUNGARPUR // आसपुर में पंडित दीनदयाल अंत्योदय पखवाड़ा प्रारंभ, टीबी रोगी को मिला निक्षय पोषण किट

DUNGARPUR
DUNGARPUR

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशन में शुरू हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के दौरान पंचायात समिति आसपुर के गोल, लीलवासा, पूंजपुर में शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत गडावेजनिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तगर्त टीबी रोग से पीडित मरीज के लिए सरपंच संगीता ननोमा व उनके पति सुखलाल ननोमा ने निक्षय मित्र बनकर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए निक्षय पोषण किट का भूगतान करते हुए टीबी रोगी को निःशुल्क निक्षय पोषण किट प्रदान कर राहत प्रदान की। इस पहल से न केवल रोगी को पोषण मिला, बल्कि समुदाय में जागरूकता और सहयोग की भावना भी प्रबल हुई।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

बता दे शिविरों का जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया और शिविरों में अधिक से अधिक वंचितों को जोड़ते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलक्टर सिंह ने ओडा, करौली, बटका फला देवल शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर प्रभारियों से राजस्व में बंटवारा, शुद्धिकरण, नकले, सीमाज्ञान, चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, ई केवाईसी, रसद विभाग में एनएफएसए में आधार सीडिंग, शिक्षा विभाग में नाकारा घोषित भवनों के प्रस्ताव भेजने, साफ सफाई तथा अन्य विभागों के योजनाओं में किए गए कार्यों की जानकारी ली।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डूंगरपुर से अशोक पाटीदार की रिपोर्ट

BIKANER // शिविरों में ही निपटेंगे लंबित मामले

DUNGARPUR // सागवाड़ा पालिका बैठक में 13 करोड़ के कार्यों को मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *