Rajasthan// पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया ; मिली धमकी कहा – तुझे 3 माह में जान से मार देंगे

महुवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को लगातार दूसरे दिन भी जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
महुवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को लगातार दूसरे दिन भी जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व विधायक ने मंडावर पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है। पुलिस को मिली रिपोर्ट के मुताबिक हुड़ला को दो दिन में लगातार दो बार अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं
rajasthan
पूर्व विधायक हुड़ला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 13 नवम्बर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि तीन महीने में तूझे जान से मार देंगे। ओमप्रकाश हुड़ला तू बहुत लाइव आता है, अब तू तैयार हो जा छर्रे मारकर तुझे जान से मार देंगे। अगले दिन भी किसी दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया और अज्ञात व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि हुड़ला तुझे जल्दी मार देंगे। तू चिंता मतकर तुझे राजनीति कराएंगे। थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक का परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ओम प्रकाश हुड़ला दौसा जिले की महवा तहसील के हुड़ला गांव के रहने वाले हैं। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता शिवचरण मीणा किसान थे। राजनीति में कदम रखने से पहले ओम प्रकाश हुड़ला कस्टम विभाग में अधिकारी थे। वे सोशल मीडिया में काफी चर्चित हैं और अक्सर लाइव आते रहते है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; RAS एसोसिएशन की बैठक खत्म, पेनडाउन हड़ताल खत्म लेकिन दिया 1 महीने का अल्टीमेटम
Rajasthan; किरोड़ीलाल मीणा ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया
Rajasthan; भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष मदन राठौर ने उनियारा मामले पर दिया बयान
Rajasthan; देवली उनियारा घटना को लेकर भाटी ने कहा कि इस घटना की में कड़े शब्दों में निंदा