CHITTORGARH // सदर थाना व डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई, आईसर ट्रक से बरामद की लकड़ियां

चित्तौड़गढ़ में 13 जुलाई को पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ एवं डीएसटी ने सयुक्त कार्यवाही करते हुये नाकाबन्दी के दौरान एक आईसर ट्रक से 9 टन से अधिक अवैध खैर की गीली छीली हुई लकडी व घटना में प्रयुक्त वाहन आईसर ट्रक को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियो की धरपकड़ हेतू जिला पुलिस को निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में ASP चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ निरंजन प्रताप सिंह पु.नि.के सुपरविजन में सदर थाना चित्तौडगढ की पुलिस टीम एवं जिला विशेष टीम द्वारा उदयपुर- चितौडगढ़ हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की गई।
आईसर ट्रक को चैक किया तो ट्रक में अवैध खैर की गीली लकडियां छीली हुई मिली, जिसे नियमानुसार जब्त किया। खैर की लकडी व परिवहन में प्रयुक्त वाहन आईसर ट्रक को जब्त कर खैर की लकडी की तस्करी करते आरोपी को गिरफतार किया अनुसधान जारी है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट
BANSWARA // अरथुना में हज़रत सय्यद नजर वली के उर्स पर चादर शरीफ पेश