BIKANER // मोहर्रम तैयारियों को लेकर कलेक्टर-SP को ज्ञापन

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में मोहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, साफ-सफाई, बिजली और पुलिस व्यवस्था की उठाई मांग

BIKANER
BIKANER

बीकानेर मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान कच्छावा एंव पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में लाइसेंस धारी बीकानेर के गणमान्य जन के साथ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मोहर्रम पर मोहल्ला व्यापारियन, जगमोहन कुआं गली, दाऊजी रोड, मोहल्ला भिस्तियान, डिडूसिपाहियान, चुनघरान, धोबी तलाई, शीतला गेट, खटीकान, कुचिलपुरा, रामपुरा बस्ती, छोटी बड़ी कर्बला क्षेत्र शहर की जर्जर हालत में पड़ी सड़कों, नाली क्रॉस, लाइटों के तार ट्रांसफार्मर का मेंटिनेंस, साफ सफाई, पुलिस का इंतेजाम को लेकर एक ज्ञापन दिया गया।

BIKANER
BIKANER

इस अवसर पर मोहम्मद शाकी र अनवर अजमेरी अली मुदीन अजीज महा वत बिलाल अहमद युनुस महावत युनुस अली अयुब् अली अरमान अली अदनान महावत अख्तर हुसैन आदी मोजुद रहे। साथ ही साथ दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया।

हर वर्ष प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक आईजी मोहर्रम के अवसर पर मोहल्ला व्यापारियान ताजियो की चौकी के पास नगर निगम बीकानेर द्वारा मंच पर आसीन होते आए हैं। गत तीन वर्षों से इस परंपरा को नजर अंदाज किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों ने त्योहार के अवसर पर समस्याओं के समाधान एंव पुलिस की माकुल व्यवस्था ओर मोहर्रम के दिन मंच पर आने की परंपरा का आश्वासन दिया
ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट

TONK // टोंक देहात मंडल ने मनाया डॉ. मुखर्जी का बलिदान दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *