CHITTORGARH // कपासन में निर्जला एकादशी और बकरा ईद को लेकर शांति समिति व CLG की बैठक, प्रशासन ने लिया सौहार्द का संकल्प

चित्तौडग़ढ़ के कपासन में आगामी निर्जला एकादशी व बकरा ईद त्योहारों को देखते हुए गुरुवार को कपासन पंचायत समिति सभागार में शांति समिति एवं CLG सिटीजन लॉयजन ग्रुप की बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार एम. नासिर मिर्जा बेग व DYSP हरजीलाल यादव ने की। नगर के CLG सदस्य, मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन, विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने और अफवाहों से बचने की अपील की। तहसीलदार बेग ने कहा कि कपासन हमेशा से भाईचारे की मिसाल रहा है। आगे भी यह परंपरा बनी रहेगी।
बैठक में शंकर बारेगामा, दिलीप बारेगामा, कृष्ण गोपाल काबरा, चंद्रशेखर आचार्य, भगवती लाल आचार्य, अखिलेश तिवारी, अब्दुल कलाम, भूपेश गोठवाल, मुख्तियार पटेल, सूर्य प्रकाश सिरोया, हजारी लाल खटीक, मोहम्मद शब्बीर, शराफत भाटी, कमलेश वैष्णव, सैयद अख्तर अली, शंभू बागड़ा, अशोक विजयवर्गीय, लक्ष्मी लाल आचार्य, बादशाह सिंह, तरुण बारेगामा, भवानी शंकर जीनगर, राधेश्याम बागड़ा, शंकर प्रजापत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौडग़ढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट