BARAN // अनियमित जल आपूर्ति की समस्या को लेकर खानपुर रोड़ के वासियों ने दिया ज्ञापन

BARAN – बारां के कवाई कस्बे में शनिवार को पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन देने गए अधिकारी नहीं मिले तो प्राइवेट कर्मचारी को सौंप कर आए ज्ञापन ।खानपुर रोड के वासीयो ने कई वर्षों से अनियमित रूप से एक दिन छोड़कर एक दिन जलापूर्ति की जा रही है। जो भी समय पर नहीं की जाती है इस अनियमित जलापूर्ति से कस्बे वासियों एवं स्थानीय निवासियों में काफी रोषव्याप्त है इससे पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया किया है।
लेकिन आज तक जलापूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ है कस्बे में कई जगह 24 घंटे नलों में पानी बहता रहता है जबकि विभाग के द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए एक दिन छोड़कर एक दिन जल आपूर्ति की जाती है जो भी समय पर नहीं की जाती जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है वह बिना पानी के दैनिक जीवन अवस्थित हो जाता है।
खानपुर रोड पर अनेक सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं जिनको अधिकतर समय अपनी ड्यूटी पर जाना होता है बिना पानी के। घरेलू कामकाज समय पर नहीं हो पाता गर्मी का मौसम होने के कारण पानी की खपत दुगनी हो जाती है। कभी-कभी जल सप्लाई दिन के 11 बजे कभी 12:00 बजे होती है सुबह के समय इधर-उधर से पानी लाकर अपनी दैनिक दिनचर्या का कार्य पूर्ण करते हे। लोगों ने पेयजल सप्लाई सुबह 8:00 बजे शुरू करने के साथ ही रोज पेयजल सप्लाई छोड़ने की मांग की है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट