Tonk// टोंक पुलिस ने 184 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

टोंक जिले के देवली पुलिस ने दौलता मोड स्थित पनवाड़ कॉलोनी में एक मकान से184 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया दौलत मोड़ स्थित पनवाड़ कॉलोनी में एक व्यक्ति पुलिस जीप और जाप्ता को देखकर भागा और एक घर के अंदर घुस गया, तभी पुलिस टीम को उसे व्यक्ति पर शक हुआ और पुलिस टीम ने उस घर की तलाशी ली तो एक महिला और एक पुरुष घर के अंदर मौजूद मिले
थाना प्रभारी ने बताया दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास अवैध मादक पदार्थ 184 ग्राम स्मैक पाउडर मिला जिसकी मार्केट कीमत 36 लाख 80 हजार रुपये है और इसमें पाउडर के विक्रय से प्राप्त कुल राशि 4 लाख₹10000 रूपये सहित एक पेटी देशी घुंघरू मदिरा मिला जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट ।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/