Tonk : CM भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग के तहत 2 करोड़ लागत से बने 33/11 केवी सब स्टेशन स्यावता सौलर संयंत्र की स्थापना और एमवीए ट्रांसफार्मर का किया लोकापर्ण 

Tonk

Tonk // राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग के तहत 2 करोड़ लागत से बने 33/11 केवी सब स्टेशन स्यावता सौलर संयंत्र की स्थापना और एमवीए ट्रांसफार्मर का किया लोकापर्ण

Tonk
Tonk

टोंक में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को भीलवाड़ा से राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल जुड़े। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने सुशासन के जरिये प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान की है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

 

Tonk//समारोह में श्री शर्मा ने फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन, हरित अरावली विकास परियोजना एवं राशन दुकानों में अन्नपूर्णा भंडार के दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को हेल्थ कवरेज योजना की सौगात दी तथा ई-उपचार ऐप लांच किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, नगर परिषद आयुक्त हुक्मीचंद रोहलानिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह सोलंकी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

Tonk//राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने टोंक जिले से संबंधित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके तहत ऊर्जा विभाग के तहत 2 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से बने 33/11 केवी सब स्टेशन स्यावता (दूनी), प्रधानमंत्री कुसुम योजना-ए में 1 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से 33/11 केवी स्टेशन डांगरथल के पास 0.50 मेगावाट सौलर संयंत्र की स्थापना, 132/33 केवी (25-12.5) एमवीए ट्रांसफार्मर का लोकापर्ण किया। इसके साथ ही, 8 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय पर बने मल्टीपरपज इंडोर हॉल तथा 4 करोड़ 50 लाख की राशि से बने राजकीय कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ का लोकपर्ण किया।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Tonk // 500 मीट्रिक टन गोदाम राशि का शिलान्यास देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया

Rajasthan : राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत CM की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह का वर्चुअली माध्यम से प्रसारण कृषि ऑडिटोरियम में किया गया

Chittorgarh: प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह -प्रभारी रित्विक मकवाना ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओ से संवाद

Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ के पूर्व सभापति कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

Jaipur : उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *