Baran// जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कवाई इकाई द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Baran//कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर आतंकी घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और निर्दोष शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
Baran//प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस हमले पर सख्त और निर्णायक कार्यवाही करे ताकि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार इस हमले को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती, तो एबीवीपी राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन के लिए तैयार है।इस मौके पर नगर मंत्री दिनेश कश्यप व श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना कवाई अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि “हमारे जवानों और आम नागरिकों पर इस प्रकार का कायराना हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध अब आवश्यक हो गया है।”प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भाग लिया और ‘भारत माता की जय’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। इसी के साथइसी के साथ विद्यालय संयोजक अनुराग सुमन,SFD सह संयोजक शुभम बैरवा व लखन सहरिया,SFS सह संयोजक रोहित महावर,खेल सह संयोजक चेतन बैरवा, विद्यालय संयोजक अनुराग सुमन, छात्रावास संयोजक मुकेश बैरवा,खेल सह संयोजक चेतन बैरवा,महाविद्यालय संयोजक प्रियांशु वैष्णव,छात्रावास संयोजक मुकेश बैरवा सह गणेश बागड़ी, संदीप सिंह ,अनिल सहरिया,कुलदीप मेघवाल,धर्मेश चंदेल,राज कश्यप,विजय कलावत,राकेश बंजारा,अंकुर महावर,धैर्य चंदेल,अजय सेन,अजय नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे बारां राजेश कुमार रिपोट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
jaipur//जयपुर के लाल कोठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Pali//लम्बे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार