jaipur//जयपुर के लाल कोठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

jaipur//केन्द्रीय कारागार के सामने व उसके सामने BSNL केबल चोरी के मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,केबल चोरी में काम में लीं गई जेसीबी व इलेक्ट्रीकल उपकरण कटर को किया जब्त
jaipur//आरोपियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का माल मशरुका तांबे की केबल को किया बरामद, उक्त घटना का सरगना जीसीसी कम्पनी में सुपरवाइजर है, जीसीसी कम्पनी ने केन्द्रीय कारागार व उसके आसपास में सीविर लाईन का ठेका ले रखा है,लाल कोठी थाना अधिकारी बन्ना लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा कम्पनी सुपरवाइजर आरोपी बाबूलाल बैरवा सिविल लाइन डालने के साथ साथ अपने साथीयों के साथ भुमिगत केबल चोरी की भी अंजाम दिया है, आरोपी सरगना बाबू लाल बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, मुकेश नायक, रिंकु,नासिर खान को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपीयों से प्रकरण में पुछताछ जारी है, जिनसे अन्य वारदात का खुलासा होने की पुर्ण संभावना है, जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Pali//लम्बे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
khairthal//खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम में नर्सरी में लगी भीषण आग।