Bharatpur//भरतपुरआक्रोशित एवं पीड़ित लोगो द्वारा पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की करी गई माँग

Bharatpur//भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में रेलवे फाटक बाहर की कॉलोनी के आक्रोशित एवं पीड़ित लोगो द्वारा पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की करी गई माँग के बाद बुधवार को जलदाय विभाग की तरफ से भेजे गए पानी के टेंकरो एवं आगामी चुनावों का आक्रोशित एवं पीड़ित लोगो द्वारा पूर्णतः बहिष्कार कर दिया गया है। कस्बे के आक्रोशित एवं पीड़ित लोगो का कहना है कि पिछले 50 वर्षो से पीने के पानी का इधर उधर से जुगाड़ करते आ रहे है।
Bharatpur//कस्बे की नगर पालिका के वार्ड नं 16, 17, 18, 21, 22, 23, वनखण्डी कॉलोनी, गंगामन्दिर कॉलोनी एवं नानकपुर क्षेत्र के आक्रोशित एवं पीड़ित लोगों द्वारा पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए गंगामन्दिर के खेत में आकाशीय पानी की टँकी का निर्माण करने तथा वार्डो में पाइप लाइन डलवाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है साथ हीं समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी चुनावों का बहिष्कार करने सहित वोट नहीं डालने की भी चेतावनी दी गई है।
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chittaurgarh//जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित