TONK // हरियाली तीज पर जनसहभागिता से टोंक में हुआ 4 लाख पौधों का रोपण, लक्ष्य 17 लाख का

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर आमजन की भागीदारी से हरियालो राजस्थान अभियान हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इसी के तहत हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को जिले के सभी उपखंडों, तहसीलों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों,राजकीय विभागों, समाजसेवी, गैर सरकारी संगठन, पर्यावरण प्रेमी और आमजन के सहयोग से पौधे लगाए गए।

76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टोंक शहर के लव कुश वाटिका में आयोजित हुआ। जिसमें विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, उपवन संरक्षक मरिय शाइन ए,सीईओ परशुराम धानका समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक और लहरिया की पारंपरिक पोशाक पहने महिलाएं शामिल हुई।

कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि प्रकृति के अनुकूल रहकर ही मानव जीवन का विकास संभव है, अगर हमने इसके प्रतिकूल जाने की कोशिश की तो इसके परिणाम बेहद भयावह होंगे। इसलिए जल, जंगल और जमीन को बचाने में जन सहभागिता आवश्यक है।

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पेड़ों को लगाने के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ को बड़ा होने तक उसका बच्चे की तरह पालन पोषण करें। हरियाली तीज के अवसर पर जिले में आज 4 लाख पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही जिले भर में इस वर्ष कुल 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट