Banswara//बांसवाड़ा स्वास्थ्य की जांच अहम, इसलिए बड़ी संख्या में नागरिक शिविर में पहुंचे

Banswara//सातवीं वर्षगांठ जिलेभर में आयुष्मान आरोग्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
Banswara//आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को पूरे जिले में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर जिले के सभी पीएचसी, यूपीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्र और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन शिविरों में विभिन्न रोगों की जांच, निःशुल्क दवा वितरण, डिजिटल स्वास्थ्य आईडी (आभा आईडी) बनवाना, योग सत्र, टेली-कंसल्टेशन की सुविधा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए।हजारों नागरिकों ने कराया पंजीकरण और विभिन्न बीमारियों की जाँच करवाई।भारत–आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल’ पर अपलोड किया गया, ताकि कार्यक्रम की निगरानी और मूल्यांकन को पारदर्शी बनाया जा सके।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en