Banswara//बांसवाड़ा चार साल से फरार वारण्टी (अभियुक्त) को राजकोट गुजरात से किया गिरफ्तार

Banswara//मजदुर का वेष बदल वारण्टी अनिल को पकडा पुलिस ने
Banswara//प्रार्थी ने सल्लोपाट थाने मे अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपी अनिल वगैरा द्वारा भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी, जिस पर प्रकरण संख्या 19/2020 दर्ज कर बाद अनुसंधान अभियुक्त अनिल पिता गेबा जाति कटारा उम्र 21 साल निवासी रोहनीया थाना आनन्दपुरी जिला बांसवाडा के खिलाफ पोक्सो एक्ट का अपराध प्रमाणित होने से अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। अभियुक्त अनिल न्यायालय से जमानत के पश्चात फरार हो जाने व कोर्ट में उपस्थित नही होने से अभियुक्त अनिल की गिरफ्तारी बाबत माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था एवं वारण्ट पर नोट अंकित किया गया था कि उक्त केस सबसे पुराना प्रकरण होने से माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर से प्रकरण के निस्तारण बाबत टार्गेटेड केस हैं।
जिसको लेकर टीम के प्रयास से अभियुक्त वारण्टी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के लाल कोटी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई