Banswara// बांसवाड़ा पूर्व पति ने पत्नी से मारपीट, दुष्कर्म कर जिन्दा फेका कुए मे

Banswara//रात 12 बजे से कुएँ मे तड़पती महिला सुबह 8 बजे तक रही जिन्दा सुबह ग्रामीणों की मदद से जिन्दा निकाला बाहर अरथूना थाने मे जौलाना चौकी की घटना पत्नी ने दूसरा विवाह करने से खफा पति ने फेका कुए मे
Banswara//पीड़ित सीता ने पति ललित कटारा पर रात को 12 बजे कुएँ मे फेकने का लगाया आरोप साथ ही मारपीट व दुष्कर्म करने का भी लगाया आरोप पुलिस ने पीड़िता के बयान पर ललित के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
Banswara// बांसवाड़ा जिले के अरथूना थानाअंतर्गत जोलाना चौकी हेड क्वार्टर से मात्र 500 मीटर दूर कालिका माता मंदिर के पास गहरे कुएं में चिल्लाती महिला को पास के खेतो मे काम करने वाले लोगो ने कुएँ मे देखा तों करीब 30 फिट गहरे कुएँ मे महिला ठण्ड से तड़पती डरी सी चिल्ला रही थी सुचना मिलने पर पुलिस मोके पर गई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया पुलिस को दिये बयान मे पीड़िता सीता पूर्व पति ललित कटारा पर गंभीर आरोप लगाए उसने कहा की पूर्व पति ने रात को मेरे साथ दुष्कर्म किया इसके बाद मेरे से मारपीट की और फिर मुझे कुएँ मे फेक दिया पुलिस मे पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है अरथूना sho प्रकाश मीणा ने बताया की महिला के सिर मे गंभीर छोटे आई है वही उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ है अभी महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//ए आई .से हो जाइये सतर्क ए आई कर सकती है आपकी ज़िन्दगी बर्बाद