Baran//बाराँ जिला कलेक्टर ने किया कुश्ती स्थल का जायजा

Baran//बाराँ जिला स्थापना दिवस पर होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए आज जिला कलेक्टर ने बंकट व्यायामशाला का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Baran//बंकट व्यायामशाला के अध्यक्ष भुवनेश सोनी ने बताया कि बारां जिला स्थापना दिवस,जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी धूम धाम मनाया जा रहा है,जिसके चलते कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी बंकट व्यायामशाला के नेतृत्व में सभी व्यायामशालाओं को दी गई हैं।हिंदू अखाड़ा समिति अध्यक्ष योगेश शर्मा ओर शिवसेना व्यायामशाला अध्यक्ष चंदनसिंह महाराजा ने बताया कि प्रशासन द्वारा कुश्ती का आयोजन सभी व्यायामशालाओं के हर्ष का विषय हे,ओर इस प्रतियोगिता से व्यायामशालाओं में अभ्यास करने वाले पहलवानों के लिए मंच मिलेगा।कुश्ती प्रतियोगिता के लिए तत्काल प्रभाव से समस्त व्यायामशालाओं के अध्यक्ष,उस्ताद,संचालनों की सहमति से आयोजन समिति का गठन कर युद्धस्तर पर तैयारिया की जाएगी।ताकि युवा पहलवानों को कौशल को आगे ले जा सकेंगे
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
alwar//अलवर के सरिस्का क्षेत्र से निकलने वाला एलिवेटेड रोड को लेकर कुशालगढ़ में किसानों की हुई बैठक
Tonk//भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने टोंक के भाजपा पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया।