Tonk// पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न,जार ईकाई टोंक के सर्वसम्मित से बृजेश परिड़वाल बने जिलाध्यक्ष

जर्नलिट्स एसोसिएशन आफॅ राजस्थान जार ईकाई टोंक के तत्वाधान में मंगलवार को यहां बमोर रोड़ स्थित एक निजी वाटर पार्क पर होली स्नेह मिलन समारोह और बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में जार के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, महामंत्री सुरेश पारिक, जार टोंक के संरक्षक एस. एन. चावला और रामपाल राकेट आदि अतिथियों की मौजूदगी में होली की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुये पत्रकार हित में काम करते हुये संगठित रहने पर जोर दिया।
tonk//बैठक में सर्वसम्मित से जर्नलिट्स एसोसिएशन आफॅ राजस्थान जार टोंक के जिलाध्यक्ष पद पर ब्रिजेश परिड़वाल को आगामी दो वर्षो के लिए जिलाध्यक्ष चुना गया, जिन्हे निर्वतमान जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम जोशी ने बधाई देते हुये पत्रकार हित में इस जिला संगठन को आगे और भी बेहतर ढंग से चलाने की उम्मीद की। जार के प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा ने इस मौके पर पत्रकारो की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उन्हे अधिस्वीकरण नियमों की जानकारी दी। उन्होने पत्रकारों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए खुद का मिडिया व्यवसाय चाहे वो पाक्षिक अखबार ही क्यों ना हो, शुरू करने पर बल दिया।
प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि आज के समय में सरकार की भी मीडिय़ा पर कही तरह की पांबधियां है, ऐसे में इस क्षैत्र में काम करने के लिए अब ज्यादा सजगता की जरूरत है। नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष बृजेश परिड़वाल ने इस नये दायित्व के लिए सभी का आभार जताते हुये भरोसा दिलाया कि पत्रकार हित में वह समर्पित भावना से काम करेंगे। उन्होने इस मोके पर पत्रकार कल्याण कोष की भी घोषणा की।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Tonk// राजस्थान की नवाबी नगरी टोंक में ईदुल फितर* की नमाज़ मोहब्बत-भाईचारे के संदेश के साथ अदा की गई
Alwar// नव संवत और नवरात्रि स्थापना पर मंत्री संजय शर्मा ने किए करणी माता के दर्शन