Tonk// टोंक जिले के उपभोक्ताओं समेत सरकारी कार्यालयों पर बिजली निगम के बकाया वसूली मामले में जयपुर डिस्कॉम टोंक ने शत प्रतिशत वसूली की।

Tonk//इनमें घरेलू उपभोक्ता समेत सभी सरकारी कार्यालय भी शामिल है। निगम ने वित्तिय वर्ष की खत्म होने पर मार्च एंडिंग तक 15-16 करोड़ की अतिरिक्त वसूली कर सरकारी राजस्व में इजाफा किया है।
Tonk//बता दे की बिजली निगम द्वारा हर साल मार्च में विशेष अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से बिलों की बकाया राशि वसूली जाती है। इसके लिए निगम की ओर से टीमों का गठन कर अभियन्ताओं को वसूली लक्ष्य भी दिया जाता है। ऐसे में अब मार्च महीना के अन्त समाप्त होने से तक अभियंताओं ने वसूली अभियान में तेजी लाई। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया। जिसकी बदोलत निगम ने 929.65 करोड़ रुपए की वसूली की।
निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) केएल पटेल ने बताया कि डिस्कॉम कार्यालय के अनुसार बकाया राशि वालों को नोटिस जारी कर राशि जमा कराए जाने की सूचना दी गई है। बकाया जमा नहीं कराने पर कई सरकारी कार्यालयों के भी कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई।
https://www.instagram.com/?hl=en
jaipur// जयपुर के रामगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई