Alwar// भव्य कलश यात्रा के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

अलवर के गांव रामपुर बावड़ी खेड़ा के मध्य गौशाला पर बाबा मनोहर दास के स्थान पर दसवीं श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,
बाबा मनोहर दास जी ने बताया कि प्रतिवर्ष 03 फरवरी से 10 फरवरी तक यह आयोजन किया जाता है। इसमें कथावाचक गिरधारी लाल शास्त्री जी मालाखेड़ा द्वारा कथा का गुणगान किया जाएगा। उससे पहले 551 महिलाओं ने कलश रखकर के शोभा यात्रा माता बहिनों और भक्त गण के द्वारा निकाली गई।
शोभा यात्रा गौशाला से प्रारंभ होकर के बावड़ी खेड़ा, हिंगोटा,रामपुर,करणपुरा आदि विभिन्न गांव की नगर परिक्रमा की गई।कलश यात्रा के बाद आचार्य गिरधारी लाल शास्त्री ने बताया भागवत का महातम कथा सुखदेव जी का जन्म परीक्षित का जन्म सृष्टि का वर्णन आदि कथा के द्वारा बताया गया।
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट