Jaipur// जयपुर पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिले की बरामद

जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ बडी कार्रवाई,एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी से शास्त्री नगर और अन्य थानो से चुराई हुई मोटरसाइकिलें बरामद की,
बता दे गिरफ्तार आरोपी की इतला से अलग-अलग समय से अलग-अलग स्थानों से चुराई हुई कुल तीन मोटरसाइकिले बरामद की , शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में वाहन चोरी गैंग पकड़ने और कारवाई करने के आदेश मिले, जिस पर थाना की आसुचना टीम को निर्देश किया और वाहन गैंग पकड़ने हेतु भिन्न भिन्न चोरी के मोकौ के फुटेज और आरोपी के बारे में मुखबीर खास मामुर किया गया ,
गठित टीम ने अथक प्रयास और 70-80 सीसीटीवी फुटेज देखने पर प्रत्येक वारदात में तरीका वारदात एक जैसा ही मालूम चलने पर आरोपी की पहचान मोहम्मद तनवीर उर्फ तोहीद के रूप में हुई,
पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को कबुल किया, जिसको मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया, आरोपी ने अलग-अलग जगहों से करीब आधा दर्जन वाहन चोरी किये थे ,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/