TONK // टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मेडिकल, यूनानी कॉलेज व पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिला मुख्यालय के ग्राम चराई स्थित निर्माणाधीन मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूनानी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने दोनों निर्माणाधीन कॉलेज भवनों के प्रशासनिक कक्ष, लैब रूम, हॉस्टल, स्टडी कक्षों में अब तक हुए कार्यों निरीक्षण किया। उन्होंने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक लोकेश गुप्ता को शेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यूनानी कॉलेज के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मोहम्मद इरशाद खान ने क्षेत्र में जल भराव की समस्या के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद को क्षेत्र का परीक्षण कर नाला निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम सोरण स्थित पेयजल एवं सीवरेज के 4 एमएलडी सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट एवं टोंक शहर को बीसलपुर बांध से पेयजल सप्लाई पंपिंग स्टेशन धोला खेड़ा की कार्य प्रणाली की अभियंताओं से जानकारी ली।
इस दौरान उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता धर्मराज मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने रसद विभाग का किया वार्षिक निरीक्षण।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट