TONK // टोंक की ग्राम पंचायत फुलेता में अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत सरोज बंसल ने किया वितरण, ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं

टोंक के ग्राम पचांयत फुलेता में किया पट्टों एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का विरण आज 2 जुलाई को जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा (24 जून से 09 जुलाई ) के अन्तर्गत पंचायत समिति उनियारा की ग्राम पंचायत फुलेता में आयोजित कैम्प में पहुची और केम्प का शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात जिला प्रमुख सरोज बसंल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत की। ग्रामीणों ने पेयजल सप्लाई नहीं होने एवं विधुत आपूर्ति सुचारू नहीं होने संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। कैम्प में शंकरलाल विकास अधिकारी पंचायत समिति, उनियारा द्वारा अवगत कराया गया। कैम्प के दौरान स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे बनाये गये।
जिला प्रमुख सरोज बसल द्वारा कैम्प में उपस्थित ग्रामीण रामदयाल गोस्वामी, लालचन्द बैरवा, प्रभुलाल बैरवा, कैलाशी बैरवा, मुकेश बलाई, जगदीश प्रसाद, रघुवीर सिंह, भंवर सिंह, कस्तूरी देवी ढोली को पंचायत द्वारा तैयार किये पट्टो का वितरण किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट