RAJSAMAND// नाथद्वारा में मां तुलसी मानव सेवा संस्थान की भजन संध्या सम्पन्न

RAJSAMAND// लेहरू दास वैष्णव के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

 भजन संध्या
भजन संध्या

नाथद्वारा में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठित संस्था मां तुलसी मानव सेवा संस्थान की ओर से इस वर्ष भी एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि के प्रथम दिन 22 सितंबर को त्रिनेत्र सर्किल पर शाम 8 बजे से शुरू हुआ और देर रात 2 बजे तक भक्ति रस से सराबोर रहा।

संध्या के दौरान भजन गायक लेहरू दास वैष्णव के सुरों पर श्रोता झूमते और गाते नज़र आए। उनके साथ महेंद्र सिंह भाटी और अन्य नन्हें भजन गायककारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

संस्थान की अध्यक्षा रेखा माली ने बताया कि यह संगीतमय संध्या श्रद्धा, सेवा और संस्कृति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि वर्षों से संस्थान समाज में सेवा, सहयोग और जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है और यह आयोजन नगर में आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने का प्रयास है।

इस अवसर पर राबचा के बहादुर सिंह ने संस्थान की सदस्यता ग्रहण कर समाजसेवा के कार्यों में जुड़ने का संकल्प लिया।

भजन संध्या में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। इनमें रामदरबार बालाजी आश्रम के शिवानंद महाराज, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के निजी सहायक कमलेश अजमेरा, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के निजी सहायक नरेश मेनारिया, जिला धर्माचार्य गोपाल जोशी, कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर, भाजपा नेता प्रदीप काबरा सहित नगर कांग्रेस और भाजपा पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और सहयोगी बाउंसरों का योगदान सराहनीय रहा।

नाथद्वारा से नरोत्तम पुरोहित की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

RAJSAMAND// संयुक्त महारजिस्ट्रार एवं निदेशक मल्लिक ने आगामी जनगणना को लेकर ली तैयारी बैठक

RAJSAMAND// नरेंद्र मोदी की योजनाओं से सभी वर्गों को लाभ – सांसद महिमा कुमारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *