JODHPUR // ब्यावर में माफियाओं की दरिंदगी: युवक को JCB से उलटा लटकाकर दी यातना, कानून-व्यवस्था पर सवाल

राजस्थान, ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए।

माफियाओं ने जिस तरह से एक व्यक्ति को JCB से उलटा लटकाकर यातनाएं दी। वह हैवानियत की सारी हदें पार कर गईं।

ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी को बताती बल्कि दिखाती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी किस कदर बेलगाम हो जाते हैं। यह घटना केवल एक व्यक्ति पर अत्याचार नहीं। बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर कलंक है जो अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता के अधिकारों का गला घोंट रही है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं। साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
KHAIRTHAL-TIJARA // खैरथल में गूंजा “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब