CHITTORGARH //चित्तौड़गढ़ में अन्त्योदय पखवाड़ा शिविरों से ग्रामीणों को लाभ

CHITTORGARH

CHITTORGARH // पण्डित दीनदयाल अन्त्योदय पखवाड़ा में चित्तौड़गढ़ के मानपुरा और सेमलपुरा में बहुविभागीय सेवा शिविर, जिला कलक्टर ने लिया जायजा

CHITTORGARH
CHITTORGARH

राज्य सरकार द्वारा जनसेवा और सुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा – 2025 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में 24 जून से 09 जुलाई तक बहुविभागीय सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत आमजन को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना है।

CHITTORGARH
CHITTORGARH

आज जिला कलक्टर आलोक रंजन ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की मानपुरा और सेमलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि, “प्रशासन गांवों के द्वार” की अवधारणा के तहत आयोजित ये शिविर राज्य सरकार की संवेदनशील और जवाबदेह शासन व्यवस्था के प्रतीक हैं। इन शिविरों से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे और हर व्यक्ति को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण सेवा मिले। शिविर में चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पशुपालन, राजस्व, श्रम, जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण सहित 16 से अधिक विभागों की सक्रिय भागीदारी रही।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट

BIKANER // बीकानेर में आपातकाल की 50वीं बरसी पर स्मृति ईरानी करेंगी संगोष्ठी को संबोधित

DUNGARPUR // डूंगरपुर में ECCE पर दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *