BIKANER // बीकानेर में फिर गूंजी किलकारियां, 108 एंबुलेंस में EMT ने कराया सुरक्षित प्रसव

BIKANER – बीकानेर छत्तरगढ़ में जननी” का रूप एक बार फिर 108 एंबुलेंस में साकार हुआ। जब तखतपुरा गांव की विनोदा पत्नी रोहितास कुमार ने रास्ते में ही एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। छत्तरगढ़ से बीकानेर रेफर के दौरान यह सुखद क्षण एंबुलेंस में घटित हुआ। शुक्रवार को जब गर्भवती महिला विनोदा को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस की सहायता से छत्तरगढ़ से बीकानेर के लिए रेफर किया गया।
रास्ते में अचानक दर्द तेज होने लगा और EMT रवि मेहरा एवं पायलट शिशपाल कुलड़िया की सूझबूझ व तत्परता से चलती एंबुलेंस को ही अस्थायी प्रसव कक्ष में तब्दील कर दिया गया। रवि मेहरा ने न सिर्फ साहस और दक्षता से प्रसव कराया। मां और नवजात की पूरी देखरेख के साथ सुरक्षित बीकानेर अस्पताल भी पहुंचाया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
एंबुलेंस में गूंजती नन्हीं किलकारी ने पूरे स्टाफ और परिजनों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। EMT रवि मेहरा और पायलट शिशपाल की इस मानवीय सेवा की हर कोई सराहना कर रहा है। ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि अगर ये दोनों न होते। शायद समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिलती।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
ALWAR // भूपेंद्र यादव ने भूरासिद्ध हनुमान मंदिर में की पूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष का जन्मदिन भी मनाया
CHITTORGARH // महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज ब्रह्मलीन, मेवाड़ सहित संत समाज में शोक की लहर
TONK // भीमलत जलप्रपात पर पत्रकारों का भ्रमण, जिलाध्यक्ष बृजेश परिडवाल का जन्मदिन मनाया