Rajasthan// केंद्रीय मंत्री बोले किरोड़ी लाल आइडियोलॉजिकल व्यक्ति हैं, पायलट कांग्रेस लीडरशिप के आइकॉन हैं.

राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे डॉ. मीणा कई मुद्दों पर मुखर नजर आ चुके हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा आन्दोलनधर्मी व्यक्ति हैं, कुल मिलाकर के अगर देखा जाए तो उनके विचार और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं कर सकता , उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तारीफ की. साथ ही आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में आने के सवाल पर भी जवाब दिया.
शेखावत ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा मेरे परम मित्र हैं और पार्टी के बड़े नेता हैं. आइडियोलॉजिकल बहुत कमिटेड व्यक्ति हैं, विचार के लिए कमिटेड हैं. जब सवाल किया गया कि विपक्ष के नेताओं में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट में किसे पसंद करते हैं? उन्होंने जवाब दिया कि सचिन पायलट कांग्रेस की नई लीडरशिप के आइकॉन हैं.
कभी बीजेपी का हिस्सा रहे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि 2013-14 में मैंने निश्चित रूप से कोशिश की थी. मैंने प्रयास किया था कि हनुमान बेनीवाल पार्टी में रहे और काम करें. साल 2019 के चुनाव में उन्हें वापस लेकर भी आया था. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको अपनी अनुकूलता अशोक गहलोत के साथ लग रही थी तो वह कांग्रेस के साथ चलें गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां से भी उनका मोह भंग हो गया है. राजनीति में कोई चीज स्थाई नहीं रहती है, समय-परिस्थितयों के हिसाब से बदलती रहती हैं. लेकिन आज के दौर में ना तो ये विचार है और ना ही सवाल है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/