Jaipur//जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की वारदात होने से पूर्व ही बदमाशों को किया गिरफ्तार,

15 लाख रुपए से अधिक कीमत के दो महंगे लेपटॉप सहित 40 मोबाइल किये बरामद, डकैती की योजना बनाते हुए सरगना सहित पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, सुनसान जगहों पर आमजन राहगीरों से छीनते है मोबाइल फोन, जयपुर शहर में रात्रि को कर रखी थी बड़ी डकैती की तैयारी, जिस जगह डालनी थी डकैती उस जगह की दो माह पहले ही कर रखी थी रैकी, लूटें गए मोबाइल खरीदने वाले दो अभियुक्तौ को भी किया गिरफ्तार,
सरगना शकील मुम्बई में चोरी की बड़ी वारदात कर फरारी काटने आया था जयपुर में, संजय सर्किल थाना अधिकारी हरिओम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा गश्त प्राप्त इतला के अनुसार खेतड़ी हाउस में आज रात्रि को किसी व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती करने की योजना बना रहे थे, गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से डकैती करने में प्रयोग में लिए जाने वाले मिर्ची पाउडर,कटार, चाकू, टार्च, रस्सी,पैचकश, टेंप,कटर,एयरगन,बैग सहित दो लेपटॉप व 40 मोबाइल फोन बरामद किए, बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका कांस्टेबल संदीप कुमार व कांस्टेबल राजूराम की रहीं,
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/\