Rajasthan// भजनलाल सरकार खुश टीना डाबी के इस कदम से , प्रदेश भर की महिलाओं को देगी बड़ी सौगात

आईएएस टीना डाबी ने 13 नवंबर 2024 को बाड़मेर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मरु उड़ान अभियान की शुरुआत की थी. बेहतरीन परिणाम मिलने के बाद इसे राज्य स्तर पर चलाने की चर्चा जोरों पर है.
देश की चर्चित IAS और बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी अपनी गतिशील छवि के साथ-साथ बेहतरीन कार्यशैली और नवाचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार बाड़मेर कलेक्टर डाबी के जरिए जिले में चलाया जा रहा नवाचार “मरु उड़ान” चर्चा में है. इस अभियान की पूरे प्रदेश में तारीफ हो रही है. टीना डाबी ने बाड़मेर की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह अभियान शुरू किया है. जिसके लिए उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरे प्रदेश में “राजस्थान मारू उड़ान” के नाम से यह अभियान चलाने का फैसला किया है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/