RAJSAMAND// राजस्व रिकॉर्ड में बटवारा कर सौंपी नकल तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा बंटवारा तैयार कर नकल प्रदान किये

RAJSAMAND// राजस्व रिकॉर्ड में बटवारा कर सौंपी नकल तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा बंटवारा तैयार कर नकल प्रदान किये
राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा बंटवारा तैयार कर नकल प्रदान किये

राजसमंद ग्राम पंचायत साकरड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व गांव जिलोला निवासी जगदीश पुत्र मोहनलाल, देऊ पत्नी सोहनलाल, नन्दलाल पुत्र किशनलाल एवं अर्जुनलाल पुत्र किशनलाल की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी समस्या का समाधान हो गया।

पूर्व में आपसी सहमति से कृषि भूमि का मौके पर विभाजन तो कर लिया गया था, किंतु राजस्व अभिलेखों में पृथक खाते नहीं खुलने के कारण संबंधित खातेदारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

RAJSAMAND// शिविर के दौरान खातेदारों ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। दोनों अधिकारियों ने संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचय देते हुए राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा मौके पर बंटवारा तैयार कर नकल प्रदान की गई।

वर्षों से लंबित समस्या के समाधान पर जगदीश, देऊ, नन्दलाल एवं अर्जुनलाल ने राजस्थान सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अब वे सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

राजसमन्द से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

https://x.com/rajsthan15735

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

RAJSAMAND//एस.एस.सी. एवं एच.एस.सी. टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित

SAMBHAR// सांभर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोला — रात्रिकालीन लीग में दर्शकों का जबरदस्त उत्साह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *