Rajasthan// आसाराम के वकील ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, एलोपैथी डॉक्टर ने ट्रेवल के लिए बताया था असमर्थ

आसाराम को 17 दिन की पैरोल समय अवधि बढाने के बाद आज उसके वकील रमेन्द्र सलूजा ने हाईकोर्ट में पुणे के निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए दो सप्ताह का समय की मांग की है एलोपैथी डॉक्टर ने उन्हें ट्रेवलिंग की स्थिति में नहीं होना बताया
आसाराम को 17 दिन की पैरोल समय अवधि बढाने के बाद आज उसके वकील रमेन्द्र सलूजा ने हाईकोर्ट में पुणे के निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए दो सप्ताह का समय की मांग की है। आसाराम को चेकअप एलोपैथी डॉक्टर के पास ले गए थे। उन्होंने ट्रैवलिंग की स्थिति में नहीं होना बाताया। ऐसे में आसाराम के वकील ने बताया कि हाईकोर्ट में एप्लिकेशन लगाई है। एप्लिकेशन में पुणे जाने के लिए दो दिन से बढ़ा कर दो सप्ताह की डिमांड की है। मामले में सुनवाई कल होने की संभावना है।
बता दे कि आसाराम को पिछले सप्ताह 17 दिन की पैरोल अवधि बढ़ाई गई थी। 15 दिन पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल जाने परमिशन मिली थी। दो दिन पुणे पहुंचने के लिए परमिशन दी गई थी।आसाराम के वकील रमेन्द्र सलूजा ने बताया कि आसाराम की तबीयत को लेकर डॉक्टर को चैकअप करवाया गया था। तब डॉक्टर ने ट्रेवल करने से मना किया। इस पर हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में पुणे जाने के लिए दो दिन से बढ़ाकर दो सप्ताह की मांग की गई है, जिस पर कल सुनवाई की संभावना है।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Jaipur// मॉर्निग वॉक करने सेन्ट्रल पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
Alwar// रामगढ़ में जनसेवा केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ,
Jaipur// उत्कर्ष क्लासेज में गैस लीक मामले में कोचिंग की बिल्डिंग को किया सीज