Rajasthan// चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनी टीना डाबी बोली – बेझिझक बताएं समस्याएं, होगा तुंरत समाधान

barmer

Rajasthan// चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनी टीना डाबी बोली – बेझिझक बताएं समस्याएं, होगा तुंरत समाधान

 

बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने बुधवार को बाड़मेर उपखंड की बांकलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल में आमजन की शिकायतों को सुना।। इस दौरान ग्रामीण बिजली, पानी, राजस्व और पेंशन संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे। टीना डाबी ने समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए है। सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, एसडीएम वीरमाराम, बीडीओ प्रदीप इनाणिया सहित अधिकारी मौजूद रहें।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित विभगाय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में 15 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें पानी, बिजली, राजस्व, पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित परिवाद शामिल रहे l. इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को परिवाद निस्तारित कर तत्काल राहत प्रदान के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन आपकी समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याएं, जो स्थानीय स्तर पर निस्तारित हो सकती हैं, उनका हर हाल में निस्तारण करें। सुशासन की संकल्पना को साकार करते हुए हमें प्रशासन के प्रथम स्तर पर ही समस्या का समाधान करना है।
टीना डाबी ने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण, उनके स्तर पर होना हैं। उन्हें बेझिझक बताएं, ताकि उनका त्वरित निस्तारण किया जा सके। चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया , तहसीलदार हुकमीचंद, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://x.com/rajsthan15735

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

Rajasthan// जालोर में किसानों बोले – आपकी सरकार में भी धरने पर बैठे थे

Rajasthan// रवि बिश्नोई बुधवार को पाली पहुंचे ,मारवाड़ प्रीमियर लीग डे-नाइड टूनामेंट में किया मैच

Rajasthan// दौसा में 5 साल के आर्यन की मौत , 3 दिन से भूखा-प्यासा बोरवेल में फंसा ,

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला , उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा , VIP सुरक्षा में चूक 2 बार हुई चूक

Rajasthan// राजस्थान में माउंट आबू से भी ठंडा सीकर और चूरू का पारा , जयपुर समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *