Sikar// राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीदों के परिवारों को अनुकंपा पर नौकरी के नियुक्ति-पत्र

सीकर के सर्किट हाउस में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने आज सेना झंडा रोहण दिवस पर शहीदों के परिवारों को अनुकंपा पर नौकरी के नियुक्ति-पत्र वितरित किए। इसके बाद बाजौर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से जनसुनवाई करने पहुंचे।
प्रेम सिंह बाजौर ने- आज आठ शहीद परिवारों को अनुकंपा पर नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। जिनसे शहीदों के परिवारों को नौकरी मिलेगी। साथ ही एक शहीद वीरांगना को 45 लाख रुपए का चेक भी दिया गया है। वहीं विकलांगों को 9-9 हजार के चेक भी दिए गए हैं। सैनिकों के परिवारों को सहायता देना व उनकी रक्षा करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।
sikar
बाजार ने कहा- आज हमारे सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं। सैनिकों के कारण ही हम आजाद होकर सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा- शहीद की मूर्ति कहीं भी हो तो वहां पर शहिद के सामने से सिर झुका कर निकालना चाहिए। शहीदों का सम्मान माता-पिता के सम्मान के बराबर है।
अग्निवीर योजना पर बोलते हुए बाजौर ने कहा- अग्निवीर में कोई बुराई नहीं है। यह तो एक प्रोपगंडा फैला रखा है। अग्निवीर देश के एक्स्ट्रा सैनिक है। प्रधानमंत्री ने अग्निवीर योजना लाकर बेरोजगार घूम रहे युवाओं को रोजगार दिया है। जो युवा अग्निवीर की तैयारी करता है तो उसे आगे परीक्षाओं और सैनिक भर्ती में भी प्रायोरिटी मिलती है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan//हनुमान बेनीवाल लोकसभा में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे खामियों पर पूछा सवाल