Jaipur//बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बालमुकुंद आचार्य महाराज के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
jaipur
जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास जी महाराज को गिरफ्तार व हिंदुओं के मठ मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदू बहन बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरोध में सर्वे संत समाज द्वारा
आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है
बांग्लादेश में हिन्दुओ के साथ हो रही क्रूरता और अत्याचार खौफनाक है, उससे ज्यादा खौफनाक है इस नरसंहार पर अमानवीयता पर दुनिया की खामोशी। ऐसे में जयपुर में सर्वे संत समाज द्वारा आक्रोश
प्रदर्शन किया गया
बांग्लादेश के हिंदू भाइयों बहनों का कत्लेआम हो रहा है, खुलेआम माताओं बहनों की आबरू लूटी जा रही है, मंदिरों पर हमले हो रहे, हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित और अपवित्र की जा रहीं, लोगों
को सरेआम सड़को पर मारा जा रहा, बांग्लादेश की सरकार को आइना दिखाने के लिए जरूरी है कि हम भी सड़को पर उतरें, अपना आक्रोश दिखाएं और दुनिया को बताएं कि हमारी भावनाएं, हमारी
संवेदनाएं बांग्लादेश के हिंदू भाइयों बहनों के साथ हैं,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/