Rajasthan//एक तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी, 6 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालात गंभीर, लोगो ने आरोप लगाया आरोप लगाया कि बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहीं रेंटल गाड़ियां,
झुंझुनूं में एक तेज रफ्तार थार जीप दुकान में जा घुसी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालात गंभीर है। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। घटना सदर थाना इलाके के नयासर गांव में सोमवार सुबह 8.30 बजे हुई।
हादसे के बाद गांव वालों ने निजी वाहनों से घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन की हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि इलाके में थार गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से दौड़ रही हैं।
यह भी कहा कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो में आई महिला ने ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश की। खुद का बेटा बताते हुए धमकी दी कि बेटा गुंडा है।
सदर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया- सोमवार सुबह 8.30 बजे सूचना मिली कि थाना इलाके के नयासर गांव के चौक पर थार कार किराना शॉप में घुस गई। कार की चपेट में आकर दुकान मालिक देवकरण कस्वां (68), अखबार पढ़ रहे दो स्थानीय व्यक्ति राकेश कस्वां (50), रणवीर कस्वां (55) और दुकान पर सामान खरीदने रुके बाइक सवार मनोज मेघवाल (45) और उसके दो बेटे पुष्पेंद्र (23) व आर्यन (18) घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। गांव वालों ने थार ड्राइवर नवीन निवासी लादूसर को पकड़ लिया था। पुलिस टीम ने नवीन को हिरासत में ले लिया।
लोगों ने आरोप लगाया कि थार गाड़ी रेंटल है। इसकी नंबर प्लेट, चेसिस नंबर फर्जी हैं और यह बिना रजिस्ट्रेशन घूम रही है। इसके बारे में पुलिस जांच में पता लगाएगी। सारे रिकॉर्ड चेक करेंगे। इलाके के सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं। उचित मुआवजे के लिए ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। अब आरोपी और वाहन को थाने ले जा रहे हैं।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chankyanewsindia.com/
Rajasthan; धर्मांतरण कानून पर गोविंद सिंह डोटासरा का बयान
Rajasthan; 5 हजार क्विंटल गेहूं गबन करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्ति होगी कुर्क
Rajasthan; महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर पहुंचे
Rajasthan; जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित, हड़ताल पर लगा ब्रेक
Rajasthan; राइजिंग राजस्थान से होगी पर्यटकों की भरमार चमकेगा राजस्थान दमकेंगे राजस्थानी