Bikaner// इनामी तस्कर श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई गिरफ्तार, 5 साल से था फरार, हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी, बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता !

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बीकानेर पुलिस का विशेष अभियान, जिलेभर में की जा रही है कार्यवाही , पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ व साईबर सैल की ज्जोईन्ट ओप्रशन करते हुए अवैध मादक तस्कर व ईनामी मुल्जिम श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर बिश्नोई को नोखा थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार , इनामी अपराधी पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 04 प्रकरण दर्ज, ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा 20 हजार रूपये का ईनाम किया गया था घोषित, उक्त आरोपी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ, बीकानेर (1,15,000 अवैध नशीली टेबलट) व केसरीसिंहपुर, श्रीगंगानगर (10750 नशीली टेबलैट व 10500 नशीली टेबलेट) मं एनडीपीएस के प्रकरण में था वांछित,
अवैध मादक पदार्थ तस्कर व ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई 05 वर्ष से था फरार, हुलिया बदलकर काट रहा था फरारी (लंबी दाडी व मूंछ रखता था), शातिर बदमाश श्यामा उर्फ श्यामसुन्दर बिश्नोई 05 सालों से ट्रक ड्राईवरी कर काट रहा था फरारी, 05 साल से ईनामी अपराधी श्यामा उर्फ श्याम सुन्दर की पुलिस कर रही थी तलाश, गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ
बीकानेर से ब्यूरो चीफ शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/