Rajasthan; अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर; राजस्थानी साफा पहनाकर किया स्वागत ; यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर

jaipur

Rajasthan//अखिलेश यादव पहुंचे जयपुर; राजस्थानी साफा पहनाकर किया स्वागत ; यूपी से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे अफसर; सीएम योगी पर साधा निशाना

jaipur
jaipur

‘यूपी में कई अफसर लूट में लगे हैं। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए हैं कि उत्तर प्रदेश को लूट कर वापस चले जाएं। राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं। सुनने में आ रहा है, यूपी से कमा कर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। सोचिए, यूपी का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है।’

यह बात यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को जयपुर में कही। वह प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त यशार्थ गोयल की शादी में शामिल होने यहां आए थे।

अखिलेश ने कहा- हम ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे कि ऐसे अधिकारियों के बारे में जानते होंगे। हमारी मदद जरूर करना। अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप को लेकर अखिलेश ने कहा- यह लंबी लड़ाई है, चलती रहेगी।

अखिलेश ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। उसको पता था कि उपचुनाव में यूपी की सभी सीटें हार रहे हैं। 9 की 9 सीट हार रहे हैं। गिनती में ये सभी सीटें हार जाते। इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। डीएम, एसपी, कमिश्नर सब इसमें लगे थे। महिलाओं को पिस्टल दिखाकर रोकने वाला इंस्पेक्टर रिश्वत ले चुका था। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे।

बीजेपी की सरकार में नई तरह से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है कि आप वोट डालने नहीं जा सकते। पुलिस ने पिस्टल दिखाकर महिलाओं को वोट डालने से रोका। क्या आप महिलाओं को वोट करने से रोकेंगे? मैं उन बहादुर महिलाओं को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने साहस दिखाया। वो गोली और इंस्पेक्टर से नहीं डरे।

वो इंस्पेक्टर ऐसा है, जिसने अभी कुछ दिन पहले रिश्वत ली थी। रिश्वत में लिए एक लाख रुपए वापस हुए हैं, अभी सुनने में आया है। कुछ पुलिस वाले राजस्थान में पकड़े गए थे। यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे।

अखिलेश यादव ने कहा- कैमरा झूठ नहीं बोल सकता। हम और आप पर दबाव हो सकता है, लेकिन आपका कैमरा देखेगा तो सच दिखाएगा
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के’ बयान पर अखिलेश ने कहा- उनके बारे में क्या कहना। छोड़िए, यह चीज चलती रहती है। भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसा करवाते हैं।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा- आप अग्निवीर व्यवस्था खत्म नहीं कर रहे हैं, बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है। महंगाई बड़े पैमाने पर है। सरकार पर कोई कंट्रोल नहीं है। भ्रष्टाचार हाईएस्ट लेवल पर है। तो आप क्या करेंगे। यही तो करेंगे, जो कर रहे हैं। योगी से यह उम्मीद नहीं करेंगे। कोई वस्त्र से योगी थोड़ी हो जाता है। विचार से योगी बनता है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को 21 किलो फूलों की माला पहनाई। इस दौरान डिंपल यादव गाड़ी में ही बैठी रहीं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद को लगाई आग ; SMS हॉस्पिटल में चल रहा इलाज; पुलिस जुटी छानबीन में

Rajasthan; राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पहुँचा पारा ; राज्य में दिख रह ठंड का असर

Rajasthan; अजमेर में होटल का नाम बदलने पर जिले में सियासत गरमाई ; खादिमों के संघ सचिव पर बाबा बालक नाथ ने किया पलटवार

Rajasthan; मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा- जिन अधिकारियों ने – एफएसओ भर्ती प्रक्रिया में अड़चन लगाई है, उन्हें बाहर भेजो

Rajasthan; पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बोले गहलोत, ”उन्होंने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया था

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *