Rajasthan// कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व पीएम की 135वीं जयंती; नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कीदेवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान हुआ बड़ा हंगामा; नरेश मीणा हुए गिरफ्तार!पुलिस ने गांव में चलाए आंसू गैस के गोले, स्थिति तनावपूर्ण

राजस्थान के देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। पुलिस मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज
और आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी।
राजस्थान में बुधवार को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। इस दौरान प्रदेश की देवली उनियारा विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में रही, जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक एसडीएम को थप्पड़ मार दी। बाद में बवाल मचने पर
पुलिस जब नरेश मीणा को पकड़ने गई, तो मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस पर समर्थकों ने पत्थर बाजी कर दी। इस पर पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ तितर बितर करनी पड़ी। इससे गुस्साई
भीड़ ने पुलिस के कुछ वाहनों में भी आग लगा दी। घटना से जमकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाद में भारी पुलिस बल के बीच नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़़ के कुछ कच्चे घरों में भी आग लगाने
की सूचना सामने आई है।
देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में बुधवार दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के बीच विवाद हुआ। इस पर नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद यह
मामला इतना बढ़ा कि टोंक एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर, बुधवार रात जब पुलिस नरेश मीणा को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो हजारो समर्थकों की भीड़ नरेश मीणा के पक्ष में उतर आई। इस बीच समर्थकों
ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आशु गैस के गोले छोड़ भीड़ को तितर बितर कर दिया।
इस दौरान पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस बवाल में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। समर्थकों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा गांव के कुछ कच्चे मकानों में भी आग लगाने की
सूचना सामने आ रही है। मामला इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक बार तो पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। बाद में काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया
इधर, पुलिस का शिकंजा कसता हुआ देखकर नरेश मीणा ने सोशल मीडिया फेसबुक लाइव से अपने समर्थकों को समरावता गांव आने की अपील की। इसमें नरेश मीणा ने कहा कि ‘मैं अगर आज दब गया तो यह लोग मुकदमे
लगाएंगे, गिरफ्तार करेंगे। इसलिए सभी समर्थकों और चाहने वालों से अपील करता हूं कि सभी अपने-अपने साधनों से समरावता गांव पहुंचे, जहां इस लड़ाई में मेरा साथ दे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan//सलूंबर उपचुनाव में BAP नेता राजकुमार रोत ने कांग्रेस का किया समर्थन