Jaipur; जयपुर के मोबाइल शोरूम से करीब सुबह 3:30 बजे 1.5 करोड़ के iPhone हुए चोरी; 3 चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

jaipur

Jaipur//जयपुर के मोबाइल शोरूम से करीब सुबह 3:30 बजे 1.5 करोड़ के iPhone हुए चोरी; 3 चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

jaipur
jaipur

चोरों ने 10 मिनट में शटर का ताला तोड़ दिया. इसके बाद वे दुकान के अंदर दाखिल हुए और एप्पल के मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप को कट्टे में भरने लगे. सारा सामना चोरी करने के बाद वे वहां से फरार हो गए.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मोबाइल शोरूम से करीब 1.5 करोड़ रुपये के iPhone चोरी हो गए. इस वारदात को 3 चोरों ने मिलकर सुबह 3:30 बजे अंजाम

दिया. सबसे पहले उन्होंने सेठी बार बी क्यू रेस्टोरेंट के पास वाली मोबाइल दुकान का सरिया लगाकर ताला तोड़ा. इसके बाद उन्होंने आधा शटर उठाया और दो लोग दुकान के अंदर दाखिल हो गए. चोरों के

कंधे पर एक बैग था, जिसमें से उन्होंने एक बड़ा कट्टा निकाला और फिर एप्पल कंपनी के iPhone, Macbook और iPad उसमें भरने लगे. इस दौरान तीसरा चोर बाइक पर बाहर की इंतजार करता रहा.

चोरी के बाद तीनों बेहद आराम से फरार हो गए.

jaipur
jaipur

पंचवटी सर्किल के पास हॉटस्पॉट नाम की मोबाइल शॉप पर हुई चोरी की यह पूरी वारदात मोबाइल शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दुकान के

मालिक रविन्द्र सिंह ने बताया है कि चोरों ने सिर्फ एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स चुराए हैं. दूसरे किसी ब्रांड के फोन को उन्होंने हाथ तक नहीं लगाया है. करीब 200 पीस चोरी हुए हैं. एक नाइट फूड डिलीवरी ब्वॉय

सुबह साढ़े 4 बजे सेठी बार-बे-क्यू पर लौटा था, जिसने दुकान का शटर उठा देखा तो हमें फोन करके जानकारी दी. जब मैं दुकान पहुंचा तो करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये के एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स गायब थे.

jaipur

सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड है. मगर, चोरों ने चेहरा ढक रखा है. कुछ ही मिनटों में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और फिर वे बड़ी आसानी से वहां से निकल गए हैं. इस

चोरी की सूचना हमने थाना जवाहर नगर पुलिस को दे दी है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस की एक टीम चोरों का पता लगाने में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही जिस

बाइक पर चोर आए थे, उसके नंबर को ढूंढा जा रहा है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके. सीसीटीवी देखकर ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पहले इस दुकान की रैकी की थी. बहरहाल, पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने

का दावा किया है. इसीलिए मात्र 20 मिनट में वे चोरी करके फरार हो गए.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; झुंझुनूं सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का बड़ा बयान , कहा-मेरा परिवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता था ;

Rajasthan; बीजेपी सरकार पर सचिन पायलट का बड़ा हमला और लोगो को कहा- आप बहकावे में मत आना; चुनाव कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी

Rajasthan; विधानसभा उपचुनाव के प्रचार कैंपेन की पार्टियों के बड़े नेताओं ने संभाल ली कमान

Rajasthan; हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी; कहा-केस वापस ले लो नहीं तो मारे जाओगे; अजमेर थाने में की शिकायत;

Rajasthan; खानों के बंद होने की स्थिति पर प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा; टीकाराम जूली ने कहा- इनके बंद होने के जिम्मेदार मुख्यमंत्री

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *