Alwar; निर्मल सुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान ; भाजपा नेताओं की समझाइए बाद नामांकन वापस; मदन राठौड़ ने जताया आभार

rajasthan

Alwar//निर्मल सुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया था ऐलान ; भाजपा नेताओं की समझाइए बाद नामांकन वापस; मदन राठौड़ ने जताया आभार

rajasthan
alwar

 

अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव में बीजेपी ने सुखवंत सिंह और कांग्रेस ने आर्यन खान को उम्मीदवार बनाया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है.

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर निर्मल सुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने नामांकन भी कर दिया था. लेकिन, बीजेपी के नेताओं ने उन्हें मना लिया. उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बीजेपी उम्मीदवार सुखवंत सिंह का समर्थन कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति आपका समर्पण हम सभी के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में BJP ने रामगढ़ सीट पर सुखवंत सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सुखवंत सिंह पहले भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े थे, अब फिर से BJP में शामिल हो गए हैं.
निर्मल सुर शुरू से ही भाजपा कार्यकर्ता रहे हैं. साल 2022 में निर्मला शुक्ला ने शिक्षक पद से वीआरएस लेकर 2023 में भाजपा टिकट की दावेदारी की थी. लेकिन, टिकट नहीं मिलने के बाद वह भाजपा में ही समर्थित रहे. उपचुनाव आने पर निर्मल सुरा ने समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर नामांकन दाखिल किया. लेकिन, भाजपा नेताओं की समझाइए बाद नामांकन वापस लिया है.

 

alwar
alwar

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रहे सुखवंत सिंह को वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया था, फिर इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने जगत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया और यह कांग्रेस की उम्मीदवार सफिया खान से चुनाव हार गए. इसके बाद वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सुखवंत सिंह ने टिकट की दावेदारी की, लेकिन चुनाव की टिकट की दौड़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहूजा के भतीजे जय आहूजा आगे रहें.

सुखवंत सिंह ने चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे. यहां भाजपा के उम्मीदवार जय आहूजा की जमानत जब्त हो गई. इस सीट पर कांग्रेस के जुबेर खान चुनाव जीते. वर्ष 2018 में हुए चुनाव में सुखवंत सिंह ने 72,700 वोट प्राप्त किया. वहीं वर्ष 2023 में आजाद समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और 74,559 वोट प्राप्त किए और दूसरे नंबर पर रहे. भारतीय जनता पार्टी ने बागी चुनाव लड़े सुखवंत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में सुखवंत सिंह ने फिर BJP ज्वाइन कर ली थी
पिछले महीने कांग्रेस से विधायक जुबेर खान का इंतकाल होने के कारण फिर इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने दिवंगत विधायक जुबेर खान के छोटे बेटे आर्यन खान को टिकट दिया है. कांग्रेस इस सीट पर सहानुभूति कार्ड खेला है. वर्ष 2018 में उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस की सरकार बनी और कांग्रेस का ही उम्मीदवार जीत

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

Rajasthan: विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव में BJP प्रचार प्रसार में जुटी; प्रत्याशी को ट्रैक्टर में बैठाकर किया प्रचार

Rajasthan;मदन राठौड़ पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार जवाब देते हुए कहा- भी सातों सीटों पर भाजपा की भारी मतों के साथ विजय होगी.

Rajasthan; भाई के टिकट के लिए सरकार के खिलाफ बैठे अनशन पर ;डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना

Rajasthan; B.SC में तीन बार हुई फेल तो LLB में लिया एडमिशन; दूसरे प्रयास में RJS में 185वीं हासिल की रैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *