Dausa//महिलाओं ने ”किरोड़ी बाबा चीज सोने की…… ‘ गया गीत ; किरोड़ीलाल मीणा ने किया डांस ‘ महिलाओ की थी डांस की फरमाइश
छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जमकर ठुमके लगाए। शनिवार की रात को दौसा में भाजपा प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करने मंत्री पहुंचे थे। तभी गांव की महिलाओं ने उनसे डांस की फरमाइश कर दी। इस दौरान महिलाओं ने ‘किरोड़ी बाबा चीज सोना की….’ गीत गाया। इसका मतलब है- किरोड़ी लाल का व्यक्तित्व सोने की तरह है।
दौसा सीट पर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार कैंपेन के तहत किरोडीलाल मीणा गांव-ढाणियों तक जनसंपर्क कर वोट की मनुहार कर रहे हैं। शनिवार रात किरोड़ीलाल दौसा जिले के लवाण गांव पहुंचे थे। इससे पहले भी कई मौकों पर किरोड़ीलाल मीणा डीजे व लोकगीतों पर कई बार नाचते हुए देखे गए हैं
फरवरी 2021 में जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक राजस्थानी गाने की लांचिंग पर पहुंचे मीणा को जब वहां मौजूद लोगों ने डांस के लिए कहा तो उन्होंने लोगों को निराश नहीं किया था उन्होंने जमकर डांस किया।
मार्च 2022 में सवाई माधोपुर के बौंली में किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा कार्यकर्ता बनवारी लाल के बेटे की शादी में डांस किया था।
राजनीति से इतर सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले किरोड़ीलाल मीणा समाज के समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के गांवों में सामाजिक आयोजनों, शादी समारोह में शामिल होने के दौरान लोगों के आग्रह पर अक्सर नाचते देखे जाते हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा के 11 सीटों पर हारने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया था। किरोड़ी ने मंत्री पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पीएम ने मुझे 7 सीटों ( भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा, अलवर, जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाईमाधोपुर, कोटा-बूंदी) की जिम्मेदारी दी थी। मैंने पहले ही कह दिया था कि इनमें से एक भी सीट हारे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि भजनलाल सरकार ने किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Kota ;सिंगर परमिश वर्मा ने दी परफॉर्मैंस देर रात तक टॉप चार्ट बस्टर्स पर झूमते रहे लोग