Rajasthan; राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौधरी कुमाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि बोले- खेत को पानी मिल जाएगा उस दिन किसान ऋण लेने वाला नहीं ऋण देने वाला बन जाएगा।

rajasthan

Rajasthan// किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौधरी कुमाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि बोले- खेत को पानी मिल जाएगा उस दिन किसान ऋण लेने वाला नहीं ऋण देने वाला बन जाएगा।

rajasthan
sikar किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष

 

चौधरी चरण सिंह ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में पूर्व सांसद किसान मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की 29वीं पुण्यतिथि सीकर के गोपाल सदन में मनाई गई। इस दौरानकिसानों व किसान नेताओं ने कुंभाराम आर्य के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा- जिस दिन किसान को फसल का दाम और खेत को पानी मिल जाएगा उस दिन किसान ऋण लेने वाला नहीं ऋण देने वाला बन जाएगा। उस दिन देश के ललाट पर किसानों की आत्महत्यों का लगा हुआ कलंक धुल जाएगा। देश अर्थव्यवस्था में विश्व में नंबर-1 बन जाएगा।
रामलाल जाट ने कहा- चौधरी कुंभाराम आर्य आज हमारे बीच तो नहीं है लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा है। उनके विचारों से जो प्रेरणा मिलती है उनकी चर्चा नहीं की जा सकती। उनके विचार सबको प्रेरणा, ऊर्जा और दिशा देते हैं। उन्होंने कहा- जिस दिन यमुना का पानी शेखावाटी को मिल गया उस दिन शेखावाटी की दिशा और दशा बदल जाएगी।

चौधरी कुंभाराम आर्य की पौत्री अनुष्का आर्य ने कहा- चौधरी कुंभाराम किसानों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा किसानों के हित की बात और उनके लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में बीकेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर सेवार्थी, सीकर संभाग नहर लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भोलाराम चौधरी, सुजला शेखावाटी समिति के अध्यक्ष दयाराम महरिया, कृषि वैज्ञानिक मोहनराम सुंडा, समाजसेविका डॉ. वंदना शेरावत चाचा पूरणमल सुंडा, बीकेयू जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ शाहिद अनेक किसान नेता व किसान मौजूद रहे।

rajasthan
sikar

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiarajsthan/

https://x.com/CRajsthan20377

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan;लोगों को झूठे रेप केस में फंसाने वाली गैंग का भांडा फुट्टा , महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan; हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश; बाइक रैली के जरिए नशे के खिलाफ चलाया मानस अभियान

Rajasthan;प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा होगी 27 अक्टूबर को ,पांच जिला मुख्यालय अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर होगी परीक्षा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *